How to start talking with girl

लड़कियों से बात कैसे करे और क्या करें जब आप किसी भी लड़की से बातचीत करने के लिए आगे बढ़े,  तो एक बात का ख्याल रखे की कभी भी सवाल न पूछे | याद रहे कभी भी सवाल न पूछे | लड़कियों से बात कैसे करे आइये जाने |
जब भी आप बातचीत करना शुरू करें कभी भी उसका इंटरव्यू न ले, अगर आप इस में फ़स गए तो निकलना बहुत मुश्किल है | ये सोचिये कितने लोग उससे ये सवाल करते है आप कहाँ से है ? क्या करती है ? कौन से स्कूल गयी थी ? कौन से कॉलेज में पढ़ती हो ? ये सवाल उनसे कितने लोगो ने पूछा होगा, हज़ारो बार और करीब हर लड़के  ने |

आपको ये सवाल ही नहीं पूछने है, इसका मतलब ये नहीं है की आपको कोई भी सवाल नहीं पूछे |

इन सवालो को पूछने का एक तरीका है, जैसे की जानना है की वो कहाँ से है तो ये कहे की आप तो साउथ इंडिया की लगती है, आप सही या गलत हो वो लड़की आपको ये जरूर बता देगी की वो कहाँ से है, और शायद बात आगे बाद जाये जब वो पूछें की आप को ये कैसे लगा |  आप भी बातें आगे बढ़ा सकते है वो किसी पुराने मित्र की याद दिलाती है जो साउथ इंडिया से थी | इस तरह ये साबित हो जायेगा की आप के दोस्त भी है और वो आप में इंटरेस्ट भी लेने लगेगी |ये कोई नियम नहीं है पर जब आप ये करते है तो जयादा अच्छा है बजाये आप उससे एक सीधा सवाल कर दे की वो कहाँ से है |
डेल कार्नेगी कहते है अपनी पुस्तक में ( how to win friends and influence people) की आप दुसरो की सुने और सवाल करे उन बातो पर जो वो कहते है, और ये छोटी छोटी मात्रा में करना चाहिए |

Comments

Popular Posts